<no title>

 हमारा नारा भाईचारा मिशन की मासिक बैठक दिल्ली मक्की मस्जिद में हुई ज्ञात ही यह बैठक पिछले 41 वर्षों से हर महीने के पहले इतवार को लगातार होती आ रही है। जिसमे शहीदों के सपनो का भारत बनाने, सदाचार ओर मानवता के कार्यो के लिए देश के अलग- अलग कोने से सभी धर्मों के धर्मगुरु ओर अनुनायी इकट्ठे होते है और देश मे अमन ओर भाईचारा बढ़ाने के लिए एक दूसरे से अपने विचार साझा करते है। बैठक की अध्यक्षता मुस्लिम राष्ट्र मंच के सह संयोजक गिरीश जुयाल ओर सफल संचालन मिशन के राष्ट्रीय प्रचारक मौ० बिलाल शबगा ने किया।
    बैठक में केरल, पंजाब, दिल्ली ,हरियाणा, राजस्थान ,झारखंड,व विभिन्न प्रांतों के लोगों ने शिरकत की।
  बैठक संयुक्त राष्ट्र संघ से शांति दूत ( Peace Ambassador) संत गुरु विश्व आनंद व मोहम्मद फैज खान रहे जो गोसेवा सद्भावना यात्रा में 13700 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा करके सुबह दिल्ली पहुंचे जिनका लाल किले में भव्य स्वागत हुआ और उसके बाद आरिफ बेग साहब के तपस्वी भुमि - “हमारा नारा भाईचारा मिशन” की मासिक बैठक में पहुंचे और अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया और हमारा नारा भाईचारा मिशन ने उनके इस रचनात्मक कार्यों का अभिनंदन और स्वागत किया क्योंकि ये भी आरिफ बेग साहब के अनुयायियों में से एक हैं जिन्होंने अमन और भाईचारे के लिए
   “ गाय बचाओ, गाय की सुरक्षा, गाय के महत्व ” पर रोशनी डाल कर हमारा भाईचारा मिशन के अलग को जगाया है बैठक में मुख्य रूप से दिलदार हुसैन बैग इक़बाल गौरी लोकेश शर्मा सुदामा, मौलाना हिफजुर्रहमान, इशरत खान मामू शराफत हुसैन हिंद राजेश राज गुड्डू  विश्वनाथ सरदार विक्रम सिंह उमेर मजहिरी, इशरत खान मामुजी , बदन सिँह , संजीव कुमार, मुर्सलीन कुरेशी,  विरेन्द्र मोहन आदि लोगो ने शिरकत की।