अधिवक्ता क़ाज़ी तज़कीर मुशीर के कार्यालय गली काँजी हाउस,निकट मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड पर एक कार्यक्रम


अधिवक्ता क़ाज़ी तज़कीर मुशीर के कार्यालय गली काँजी हाउस, निकट मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड पर एक कार्यक्रम किया गया जिसमें क़ाज़ी तज़कीर मुशीर ने बताया मुम्बई पर हुए 26/11 हमलें को ग्यारह साल पूरे हो गए हैं, साल 2008 में उस आतंकी हमलें में लगभग 166 लोगो की मौत हो गयी थी जबकि 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे सभी को हम याद करतें है और खिराजे अक़ीदत पेश करतें हैं | सभा में आये अधिवक्ताओ और मौजूद लोगों ने मोमबत्ती जलाकर खिराजे अक़ीदत पेश की व दो मिनट का मौन रखा गया| 


सभा में मुख्य रूप से तौसीफ़ एड०, क़ाज़ी काशिफ़ मुशीर, अली शाह ज़ैदी एड०, अरुण माहेश्वरी एड०,  राहुल वर्मा एड०, वैभव कुमार एड०, अमीर अंसारी एड०,  तस्लीम मलिक एड०, शाहिद मलिक एड०, असद सिद्दीकी एड०,  मो असलम एड०,  नवाज़ एड०, नदीम खान एड०,  आमिर एड०, शाहवेज़ एड०,  प्रमुख समाजसेवी शमीम कस्सार,  वरिष्ठ पत्रकार एम० ए० तोमर, रागिब आलम, मो वक़ील, नवाज़ शरीफ़ एड०, हाजी दिलशाद आदि लोग मौजूद रहे|